कर्मफल का सिद्धांत
▪️ "पूर्व जन्म", "वर्तमान जन्म" और "पुनर्जन्म" के सिद्धांत को हमें मानना ही होगा । कर्म फल भोगने की धारणा पर अटूट विश्वास भी रखना होगा । हमारा कोई भी कर्म निष्फल नहीं होता । देर-सवेर उसका फल हमें मिलता ही है । हम किसी को गाली दें, तो वह हमें थप्पड़ मार कर तुरंत बदला लेता है, यहाँ कर्म का फल तुरंत मिल गया । कुछ उल्टा सीधा खा पी लें, तो उसका फल कुछ दिनों बाद या वर्षों बाद शरीर में रोग के रूप में फूटता है । इसी प्रकार कुछ कर्मों का फल इसी जीवन में मिल जाता है, जबकि कुछ का अगले जन्म में । भगवान के यहाँ देर है पर अंधेर नहीं ।
▪️ भगवान को हम किसी भी नाम से पुकारें, उसे निराकार माने या साकार, पर यह तो मानना ही होगा कि सब कुछ उसी की कृपा से होता है । ईशावस्यमिदं सर्वं यत्किंच जगत्यां जगत् -इस संसार में जो कुछ भी है, कण-कण, में रोम-रोम में, ईश्वर का वास है । वही सारे संसार का नियंता है, नियामक है । हम सारे संसार को भले ही धोखा दे लें, पर भगवान को धोखा नहीं दे सकते । हमारे कर्मों का फल तो हमें अवश्य ही भोगना पड़ेगा ।
▪️ हमारे जीवन में जो भी अच्छी-बुरी परिस्थितियाँ आती हैं, वे भी हमारे कर्मों का फल है । पूर्व जन्मों के कर्मों के अनुसार ही हमें इस जन्म में विभिन्न परिस्थितियों का सामना करना होता है । कोई अच्छे समृद्ध संस्कारी परिवार में जन्म लेता है, कोई दुराचारी, निर्धन परिवार में । किसी को अनेकानेक सुख-सुविधाएँ सरलता से उपलब्ध होती हैं, तो कोई सदैव अभाव या कष्ट में ही रहता है । इस सब के लिए हम किसी अन्य को दोष नहीं दे सकते । अब भी यदि हम खराब कर्म करते रहेंगे, तो अगले जन्म में हमें जीव जंतुओं की न जाने कितनी योनियों में कष्ट भोगने पड़ेंगे और फिर से मनुष्य शरीर मिला तो संभव है कि उस समय और अधिक विकट परिस्थितियों का सामना करना पड़े । यदि अच्छे कर्म करेंगे तो अगले जीवन में और अधिक सुखद परिस्थितियाँ प्राप्त होगी ।
0 Comments